पूरे हिंदुस्तान को हमारे शहीदों को सम्मान करना चाहिए : उमर अशरफ

पूरे हिंदुस्तान को हमारे शहीदों को सम्मान करना चाहिए : उमर अशरफ

जामिया में ब्रिगेडियर उस्मान के अपमान पर सेक्युलर खेमा क्यों खामोश? क्यों नहीं याद रहा देशभक्ति का पाठ? जामिया यूनिवर्सिटी के रवैये पर सवाल कैसे? इन सवालों पर जामिया मिलिया इस्‍लामिया विश्‍वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर अशरफ ने कहा, ब्रिगेडियर उस्मान की क्रब बहुत पहले से टूटी थी. भारतीय सेना ने इस क्रब की मरम्मत कराई. जामिया में कई शहीदों की क्रब टूटी पड़ी है. पूरे हिंदुस्तान को हमारे शहीदों को सम्मान करना चाहिए.


User: NewsNation

Views: 0

Uploaded: 2021-01-02

Duration: 03:39