अज्ञात कारणों से लगी जंगल में भीषण आग

अज्ञात कारणों से लगी जंगल में भीषण आग

pप्रयागराजप्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बरारी गांव से होते हुए मोलनापुर की तरफ जंगल में भीषण आग लग गई । भीषण आग लगने से लगभग दो किलोमीटर की एरिया लेते हुए पूरा जंगल के हरे भरे पेड़ पौधे जल गए। बगल में स्थित सई नदी के किनारे से लेकर पूरा जंगल का इलाका साफ हो गया। जिसमें काफी पेड़ पौधों का नुकसान तो हुआ ही है और साथ ही साथ जीव जंतुओं के जान खतरा बना हुआ है। आग लगने का कारण अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया। p


User: Bulletin

Views: 3

Uploaded: 2021-01-02

Duration: 02:06

Your Page Title