तेंदुआ ने गांव में दी दस्तक, ग्रामीण में खौंफ

तेंदुआ ने गांव में दी दस्तक, ग्रामीण में खौंफ

तेंदुआ ने गांव में दी दस्तक, ग्रामीण में खौंफbr #tendue ki dastak se #Gramino me #Khauf br कन्नौज जिले के एक गांव में बीती रात आदमखोर तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया. इस दौरान तेंदुआ ने एक जंगली सुअर को अपना शिकार बना लिया. खौफजदा ग्रामीणों ने हाथों में लाठी-डंडा लेकर खेतों में पहरा लगा दिया. को ग्रामीण और पुलिस तेंदुआ की तलाश करते रहे लेकिन तेंदुआ का कोई पता नहीं चल सका. इससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है.


User: Patrika

Views: 5

Uploaded: 2021-01-06

Duration: 01:38

Your Page Title