Special: कोरोना के साथ बर्ड फ्लू की दस्तक, दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग ने बनाया कंट्रोल रूम

By : NewsNation

Published On: 2021-01-06

29 Views

20:03

देश में कोरोना का असर कम हो रहा है, लेकिन कई राज्यों में बर्ड फ्लू का असर बढ़ता जा रहा है. देश भर में 10 दिन में 4.84 लाख 775 पक्षियों की मौत हो चुकी है. 4 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. ऐसे में केंद्र सरकार ने दिल्ली में कंट्रोल रूम बनाया है, जो राज्यों के साथ संपर्क में रहेगा.राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. हरियाणा में रिपोर्ट आनी है, वहां 10 दिन में 4 लाख मुर्गियों की मौत हो चुकी। गुजरात में 53 पक्षियों की मौत हुई है, लेकिन बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई. दिल्ली अलर्ट पर है.
#BirdFlu #avianinfluenza #Birdfluinhimachal#Birdflu
 

Trending Videos - 28 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 28, 2024