बूंदाबांदी से फिर बदला मौसम का मिजाज

बूंदाबांदी से फिर बदला मौसम का मिजाज

गत चार दिनों से हो रही रूक-रूककर बारिश से मौसम पूरी तरह से बरसात का लगने लगा है। छोटे-छोटे पश्चिमी विक्षोभ ने सर्दी का मौसम पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। इस समय ठंडी हवाओं और आसमान में काली घटाओं ने पारा गिरा दिया है। आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेट है। जो बुधवार के मुकाबले 3 डिग्री कम है वहीं न्यूनतम तापमान इस समय 9 डिग्री पर बना हुआ है। ये भी बुधवार के मुकाबले दो डिग्री कम है। वहीं आज हवा की रफ्तार 10 किमी प्रतिघंटा है। आज सुबह से ही मौसम पूरी तरह से शुष्क है। हालांकि, दस जनवरी तक मैदानों में बेहद घने कोहरे के आसार हैं। आठ जनवरी से कोहरा और शीतलहर चलने से सर्द दिनों की शुरूआत हो जाएगी। इससे कड़ाके की सर्दी एक बार फिर से लौटेगी।br #UPweatheralert #Weathernews #Fogbr br कृषि अनुसंधान संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि बुधवार को मेरठ में शाम 5.30 बजे तक मेरठ में 6.4 मिमी बारिश दर्ज हुई। मेरठ में अब तक 28.4 मिमी बारिश हो चुकी है जो सामान्य से लगभग ढाई गुनी है। उन्होंने बताया कि अगले चार-पांच दिन में न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे जाएगा।br #Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecastbr br बुधवार को मेरठ में दिन का तापमान 21.1 और रात का 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो मंगलवार के सापेक्ष क्रमशरू 0.7 और 0.


User: Patrika

Views: 14

Uploaded: 2021-01-07

Duration: 03:18

Your Page Title