इस मामले को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

इस मामले को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

इस मामले को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शनbr #Is mamle ko lekar #Kishano ne kiya #Pardarshanbr उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आवारा पशुओं को गौशाला से छोड़े जाने से नाखुश किसानों ने मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर उजड़ी हुई फसलों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया औऱ सचिव पर गोशाला से अन्ना मवेशी छोड़े जाने व फसल नष्ट करने का आरोप लगाते हुए अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अन्ना मवेशियों को गोशाला में बंद किए जाने व व्यवस्था किए जाने की मांग की है। मामला सुमेरपुर विकास खंड के मौहर गांव का है जहां पर गौशाला से छोड़े गए अन्ना मवेशियों द्वारा नष्ट की गई फसलों को लेकर सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया औऱ अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अन्ना मवेशियों के प्रबंध करने की गुहार लगाई है किसानों ने बताया कि वर्तमान प्रधान की मौजूदगी में गोशाला बनवाया गया था जिसमें गांव में घूम रहे अन्ना मवेशियों को रखा गया था लेकिन प्रधान का चार्ज हट जाने के कारण गोशाला की देखरेख करने वाला कोई नहीं है।


User: Patrika

Views: 32

Uploaded: 2021-01-09

Duration: 02:17

Your Page Title