Virat kohli और Ms Dhoni समेत इन खिलाड़ियों घर भी हैं Baby Girl,

Virat kohli और Ms Dhoni समेत इन खिलाड़ियों घर भी हैं Baby Girl,

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिता बन गए हैं. विराट की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. कोहली ने लिखा, "हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सोमवार को दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. आपके प्यार और मंगल कामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. विराट की इस खुशी में क्रिकेट जगत से लेकर तमाम लोग शामिल हुए और उन्हें बधाई संदेश भेजा है. यहां हम आपको टीम इंडिया के उन टॉप क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं कि जिनके घर बेबी गर्ल हाल फिलहाल या फिर कुछ वक्त पहले हुई हैं.


User: NewsNation

Views: 8

Uploaded: 2021-01-12

Duration: 02:12