ओवैशी के साथ आने से हम पर कोई असर नही पड़ने वाला - स्वतन्त्र देव सिंह

ओवैशी के साथ आने से हम पर कोई असर नही पड़ने वाला - स्वतन्त्र देव सिंह

ओवैशी के साथ आने से हम पर कोई असर नही पड़ने वाला - स्वतन्त्र देव सिंहbr #Owaisike aane se #hamare uper koi farq nahi padega #Bhajpa adhyakshbr आने वाले पंचायत चुनाव में भाजपा कोई कोरकसर बाकी नही छोड़ेगी यह बात आज सत्ताधारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कही । स्वतंत्रदेव सिंह ने पंचायत के साथ - साथ 2022 के विधानसभा चुनाव में बनने वाले नए सम्भावित गठबन्धन पर भी कहा कि ओवैशी - राजभर गठबन्धन से हमारे ऊपर कोई असर पड़ने वाला नही है । हर राजनैतिक दल को चुनाव लड़ने का अधिकार है , ओवैशी भी अपना काम कर रहे हैं सभी अपना काम करें हम अपना करेंगे । उनके आने से हम पर कोई असर पड़ने वाला नही है । बाराबंकी में आज युवा दिवस के अवसर पर अपने प्रस्तावित कार्यक्रम बतकही को सम्बोधित करने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह पधारे । इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव जैसे होते थे वैसे ही होंगे उसमें कोई बदलाव नही होगा मगर भारतीय जनता पार्टी इस बार जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए अपना पूरा दमखम लगाएगी । इसके लिए रणनीति तैयार हैं । प्रदेश से लेकर जिला और ब्लाक तक संयोजकों की नियुक्ति हो चुकी है । मैं और प्रदेश के कई बड़े नेता जिलों में जाकर बैठकें कर चुके है । पूरी रणनीति तैयार है ।


User: Patrika

Views: 2

Uploaded: 2021-01-13

Duration: 03:35

Your Page Title