युवा दिवस पर पुलिस ने साइकिल रैली का आयोजन कर दिया यह सन्देश

युवा दिवस पर पुलिस ने साइकिल रैली का आयोजन कर दिया यह सन्देश

युवा दिवस पर पुलिस ने साइकिल रैली का आयोजन कर दिया यह सन्देश br #Yuva divas #Polie ne nikali #Cycle raili #Diya yah sandesh br स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर जहाँ पूरा देश युवा दिवस के रूप मना रहा है वहीं बाराबंकी में पुलिस ने साइकिल रैली का आयोजन कर स्वच्छता और सामाजिक समरसता पर बल दिया । बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी व्यक्ति से जाति , धर्म ,वेश ,भूषा या सम्प्रदाय के नाम पर भेद न हो इसका प्रयास सभी को करना है ।बाराबंकी के पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर साइकिल पर सवार यह युवा आज पुलिस के बुलावे पर यहाँ आये है । बाराबंकी पुलिस ने स्वामी विवेकानंद की जयन्ती के उपलक्ष्य में इस साइकिल रैली का आयोजन किया है । इस साइकिल रैली के माध्यम से पुलिस ने युवा दिवस के अवसर पर यह सन्देश दिया कि किसी भी देशवासी के साथ जाति , धर्म , पन्थ , मजहब , रंग ,वेश के आधार पर भेदभाव नही होना चाहिए साथ स्वच्छता को विशेष महत्व देते हुए इसे आत्मसात भी करना है । इस साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाने का काम खुद बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने किया ।br


User: Patrika

Views: 31

Uploaded: 2021-01-13

Duration: 03:10

Your Page Title