शॉर्ट सर्किट से जन सेवा केंद्र में लगी आग

शॉर्ट सर्किट से जन सेवा केंद्र में लगी आग

pशाहजहांपुर कलान थाना क्षेत्र के बाराकला में पुलिस चौकी के सामने उमेश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी रजुआ पुर थाना परौर की जन सेवा केंद्र की दुकान है। साथ में बैंक ऑफ बड़ौदा का बीसी भी है रात दुकान बंद कर घर चला गया। आज सुबह लगभग 10:00 बजे अचानक शार्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख मकान मालिक ने अपने पास रखें चाबी से खोला और आग को बुझाने का प्रयास किया। आग से दुकान में रखे जरूरी कागजात जलकर राख हो गए समय रहते आपको मजा लिया इससे अन्य उपकरण जलने से बच गए।p


User: Bulletin

Views: 3

Uploaded: 2021-01-14

Duration: 00:08

Your Page Title