मकर संक्रांति पर जगह-जगह बांटी गई खिचड़ी, किया गया दान

मकर संक्रांति पर जगह-जगह बांटी गई खिचड़ी, किया गया दान

मकर संक्रांति पर जगह-जगह बांटी गई खिचड़ी, किया गया दानbr #makarshankaranti par #Bati gyi khichdi #Kiya gya daan br मकर संक्रांति पर्व बृहस्पतिवार को भी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। लोगों ने घरों में दान-दक्षिणा कर पुण्य कमाया। वहीं बाजार में खिचड़ी, पूड़ी-सब्जी, चाय के भंडारे चले। सदर में तो श्रद्धालुओं ने राहगीरों को गरमागरम दूध पिलाकर प्रशंसा पाई। संकांति के मौके पर जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। मंदिरों और प्रमुख बाजारों में भंड़ारों की धूम रही। कहीं विधायक तो कहीं समाजसेवी मुख्य अतिथि बने।


User: Patrika

Views: 0

Uploaded: 2021-01-14

Duration: 01:22

Your Page Title