ट्रेंच विधि से किसान ने की दोगुनी गन्ना पैदावार, बना लखपति

ट्रेंच विधि से किसान ने की दोगुनी गन्ना पैदावार, बना लखपति

ट्रेंच विधि से किसान ने की दोगुनी गन्ना पैदावार, बना लखपतिbr #Is vidhi se #Kheti kar #Kishan bana #Lakhpati br जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर हस्तिनापुर ब्लाक के गांव खुर्द दयालपुर के किसान सतीश कुमार आसपास के किसानों के लिए मिसाल बन गए हैं। किसान सतीश अपने सिर्फ एक प्रयोग से गन्ना की खेती के करने वाले किसानों के लिए आज अपना अनुभव भी बांट रहे हैं। किसान सतीश ने गन्ना विभाग और मिल से मिले दिशा-निर्देशों का पालन किया और उसके साथ ही अपने दिमाग से भी एक प्रयोग किया। जिसके बाद उन्होंने गन्ने की फसल से दो गुनी पैदावार प्राप्त की। उन्होंने बताया कि गन्ने की खेती में सबसे बड़ी समस्या गन्ना के बड़ा होने पर वह बधाई के दौरान ऊपर से सूख जाता था। जिससे उसके वनज पर फर्क पड़ता था। इससे जहां गन्ने का पूरा मूल्य नहीं मिलता था वहीं एक बीधा में काफी नुकसान भी होता था। इन्हीं सब से परेशान होकर उसके दिमाग की बत्ती जली और उसने नया प्रयोग किया।


User: Patrika

Views: 6

Uploaded: 2021-01-15

Duration: 02:03