हनीट्रैप मे फंसाकर रूपये ऐंठने वाली 2 महिलाओं सहित 7 गिरफ्तार

हनीट्रैप मे फंसाकर रूपये ऐंठने वाली 2 महिलाओं सहित 7 गिरफ्तार

हनीट्रैप मे फंसाकर रूपये ऐंठने वाली 2 महिलाओं सहित 7 गिरफ्तारbr #Hanitrape se #logo se paise lenewale gang ka #police ne kiya khulasha br नोएडा के कोतवाली फेज 2 पुलिस ने हनीट्रैप मे फंसाकर रूपये ऐंठने वाले दो महिलाओं समेत सात आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कब्जे से बन्धक बना रखे गए ककराला गाँव के निवासी नसरत पुत्र अली हसन को सकुशल बरामद कर पीड़ित का मोबाइल फोन ,गाड़ी टोयटा इनोवा और घटना में इस्तेमाल किए गए 3 मोबाइल फोन व पीड़ित वसूले गये 20 हजार रुपये बरामद किए गए है। पुलिस की गिरफ्त में खडी रोशन पत्नी वकील, शबनम पत्नी सफीक को हनीट्रैप मे फंसाकर रूपये ऐंठने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस इस अपराध में इनकी मदद करने वाले रोशन पति वकील साथ मतीन, राशिद इमरान, असरफ को भी गिरफ्तार किया गया है।


User: Patrika

Views: 1

Uploaded: 2021-01-15

Duration: 01:41

Your Page Title