राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में करें आवेदन, इलाज के लिए फिर नहीं देना होगा खर्च

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में करें आवेदन, इलाज के लिए फिर नहीं देना होगा खर्च

गरीब नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (National Health Insurance Scheme) शुरू की है। इस योजना के तहत जो गरीब लोग असंगठित क्षेत्रो के कामगार हैं, उन्हें चिकित्सा सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 30 हजार रूपये की धनराशि का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जायेगा। यह स्कीम उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं या जिन्हें अस्पताल का खर्च उठाने में परेशानी होती है। नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम की मदद से सरकार अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में देश के गरीब नागरिकों को कैशलेस उपचार में मदद कर रही है। यह योजना आयुष्मान योजना के अंतर्गत आती है।br #Upgovernmen #Nationalhealthinsurancescheme #Rashtriyaswasthyasurakshayojanabr br किसे मिलेगा योजना का लाभbr br इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगार और उनके परिवार शामिल किए जाएंगे। असंगठित क्षेत्र में कामगारों के लिए बीमारी का खर्च उठाना व परिवार के सदस्यों की चिकित्सीय देखभाल मुश्किल होती है। स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं में विस्‍तार के बावजूद इनकी बीमारी भारत में मानव के वंचित रहने के सर्वाधिक कारणों में से एक बनी हुई है। स्कीम के तहत योजना का लाभ उठाने वाले गरीब नागरिकों का इंश्योरेंस किया जाएगा। आरएसबीवाय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले परिवारों को स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवरेज प्रदान करने हेतु आरंभ की गई है। br br राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभbr br - योजना का मुख्य लाभ गरीब परिवारों को स्वास्थ्य व मेडिकल क्षेत्र में वित्तीय सहायता प्रदान करना है।br - यह योजना आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आती है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता से अपना इलाज करा सकता है।br #Medical #Doctor #Ayushmanbharatyojanabr br राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना पात्रताbr br - आवेदन करने वाला गरीब होना चाहिएbr - योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आय एक लाख से अधिक न होbr - आवेदनकर्ता भारत का स्थायी निवासी होना चाहिएbr - आवेदन करने वाला सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिएbr br जरूरी दस्तावेजbr br - आधार कार्डbr - वोटर आईडी कार्डbr - इनकम प्रमाण पत्रbr - राशन कार्डbr - पासपोर्ट साइज फोटोbr br राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना आवेदनbr br - योजना के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करेंbr - वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिंक पर क्लिक करना होगाbr - लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरेंbr - इसके बाद अपना फॉर्म सब्मिट कर देंbr #Ayushmanbharat #Lucknow #Aadharcard


User: Patrika

Views: 1.8K

Uploaded: 2021-01-19

Duration: 03:24