ICC Test Rankings: India moves Second in Rankings After Series Win Over Australia|वनइंडिया हिंदी

440 Views

01:33


In another good news, team India has toppled Australian and become the new owner of the number of two spot in the ICC Test rankings. India chased down a target of 328-run on the final day of the Gabba Test and won the series 2-1 on Tuesday.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के नाम रही। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के चौथे मैच में 3 विकटों से शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हराकर इतिहास रचा है। टेस्ट सीरीज में पछाड़ने के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी पछाड़ दिया है। इंडिया अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर खिसक गया है। बताते चले अभी भी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर न्यूज़ीलैंड की टीम काबिज है।



#INDvsAUS #ICCTestRankings #TeamIndia

Trending Videos - 30 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 30, 2024