यूपी में कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे लोग, मौसम विभाग का अलर्ट अभी राहत नहीं

यूपी में कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे लोग, मौसम विभाग का अलर्ट अभी राहत नहीं

पूरे उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है। सुलतानपुर में शुक्रवार की रात से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। शाम को घना कोहरा था, लेकिन रात 12 बजे के बाद आसमान में बादलों की मौजूदगी से कोहरे का प्रकोप थोड़ा कम हुआ। जिले में पारा 6 डिग्री से भी कम होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे और हांड़ कंपाने वाली ठंड के चलते वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक सा लग गया है। इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी और ठिठुरा रही है। विभाग ने घने कोहरे के साथ हल्की बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी सप्ताह भर ठंड में इजाफा रहेगा और लोगों को कोहरा और गलन से भी निजात नहीं मिलेगी। br #UPweatheralert #Weathernews #Fogbr br शुक्रवार को सुबह से ही घना कोहरा छाए रहने से हो लोगों को दिन में भी ठंड का एहसास हुआ। शाम करीब 3 बजे सूर्यदेव के दर्शन होने से लग रहा था कि सर्दी के सितम से आज कुछ राहत मिलेगी, लेकिन सूरज की चमक बर्फ़ीली पछुआ हवाओं के आगे बेअसर साबित हुई। दिन में दोपहर बाद मौसम साफ होने के बावजूद शाम होते ही घना कोहरा छा गया। तेज पछुआ हवाओं के चलने से लोगों को आज भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्दता अधिकतम 91 फीसदी और न्यूनतम 73 प्रतिशत रही। br #Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecastbr br आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विज्ञानी डॉ.


User: Patrika

Views: 13

Uploaded: 2021-01-23

Duration: 02:29

Your Page Title