Shraddha Kapoor marrying Rohan Shrestha ?

Shraddha Kapoor marrying Rohan Shrestha ?

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने बीते रविवार यानी 24 जनवरी को नताशा दलाल के साथ सात-फेरे लेकर उन्हें अपना जीवनसाथी बना लिया है. एक तरफ जहां हर कोई इस नए जोड़े को शादी की बधाई दे रहा है. वहीं इसी बीच खबरें सामने आ रही हैं कि वरुण के बाद अब श्रद्धा कपूर ने भी शादी करने का मन बना लिया है. इतना ही नहीं इस बात की ओर एक्ट्रेस के गुड फ्रेंड और को-एक्टर वरुण ने ही इशारा किया है. br br दरअसल वरुण-नताशा की शादी सोशल मीडिया पर लगातार छाई हुई है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ ने भी वरुण को इंस्टाग्राम पर शादी की शुभकामनाएं दीं है. रोहन पोस्ट का रिप्लाई करते हुए वरुण धवन ने रिप्लाई करते हुए कहा कि आशा है अगला नंबर तुम्हारा हो. पिछले लंबे वक्त से बॉलीवुड के गलियारों में ये खबर है कि श्रद्धा कपूर अपने दोस्त और फेमेस फोटोग्राफर रोहन को डेट कर रही है.br br वहीं वरुण धवन के इस इशारे के बाद अब सभी को लग रहा है कि ये जोड़ी भी जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती है. हांलाकि रोहन श्रेष्ठ और श्रद्धा कपूर कभी भी खुलकर अपने रिलेशन पर बात नहीं करते है लेकिन दोनों को कई बारद साथ में कैप्चर किया गया है. इतना ही नहीं रोहन ने कई बार श्रद्धा की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है. इसके साथ ही इस जोड़ी को सीक्रेट वेकेशन पर भी कैप्चर किया गया है. br br कुछ दिन पहले जब श्रद्धा कपूर के पापा शक्ति कपूर से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि हर पिता चाहता है कि उसकी बेटी एक अच्छे आदमी से शादी करे, उसका परिवार अच्छा हो. अभी तो श्रद्धा अपने करियर में बिजी है, लेकिन जब भी वह अपनी शादी के प्लान के बारे में बताएंगी तो हम उसकी शादी करा देंगे. अगर उसे अपनी पसंद के लड़के से भी शादी करनी है तो भी हमें कोई दिक्कत नहीं है.br br #BollywoodPrismNews #ShraddhaKapoor #RohanShresthabr ----------------------------------------------------------------------------------------------------------br For More Bollywood News: - ----------------------------------------------------------------------------------------------------------br Follow Bollywood Prism :- br br Instagram :- Dailymotion - Youtube :- Twitter :- Facebook :- br Email :- bollywoodprism@gmail.combr ------------------------------------------------------------------------------------------------------------br Disclaimer :- We suggest that this video to be used only for information seeking and not to make any decision based on that. We always try to give you the correct news and information but we do not claim any guarantee. The information of this video is taken from various websites. If you find any information wrong, please contact us and we will take needful steps in no time. For Any Enquiry or Issue, Please contact us using about us page.


User: Day News India

Views: 2

Uploaded: 2021-01-26

Duration: 02:13

Your Page Title