जिले की कमान बेटियों के हाथ में

जिले की कमान बेटियों के हाथ में

जिले की कमान बेटियों के हाथ मेंbr #Jile ki kaman #Betiyo ke #Hatho me br फर्रुखाबाद में राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिले जिला मुख्यालय समेत देहात क्षेत्र में मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए बेटियों के हाथ में कमान सौंपी गई। इस दौरान उनके फैसले लेने का आत्मविश्वास देख अफसर भी दंग रह गए। छात्राओं ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं, वाहन चेकिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान भी काटने का आदेश भी एक दिन की एसपी ने दी । इस दौरान जिम्मेदारी संभाल कर छात्राएं प्रफुल्लित नजर आईं।जीआईसी इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा पूजा दुबे को एक दिन के लिए एसपी फर्रुखाबाद बनाई गई।


User: Patrika

Views: 4

Uploaded: 2021-01-26

Duration: 05:00