चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त ने महोबा तहसील का किया औचक निरीक्षण

चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त ने महोबा तहसील का किया औचक निरीक्षण

चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त ने महोबा तहसील का किया औचक निरीक्षणbr #Chitrakoot mandal yukt ne #mahoba tahsil ka kiya #Nirikshanbr चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महोबा कलेक्ट्रेट पहुंचे । वहाँ पर उन्होंने विभागों का निरीक्षण किया और साथ ही सभी विभागों को समयावधि के अंदर काम निपटाने के निर्देश दिये हैं | निरीक्षण में तहसील परिसर में गंदगी, लापरवाही से लगे आधे अधूरे अग्निशमन यंत्रो की ठीक कराने के निर्देश दिये है ।मण्डलायुक्त चित्रकूट धाम मण्डल ने महोबा पहुंचकर जहाँ विभागों की फाइलों को बारीकी से चेक करते हुए अधूरे पड़े कामो को जल्द निपटाने के निर्देश दिए । तो वहीं अग्निशमन यंत्र को लेकर भी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिलाने के निर्देश दिये है । तो वही तहसील परिसर में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने खाशी नाराजगी जाहिर की है ।


User: Patrika

Views: 2

Uploaded: 2021-01-30

Duration: 02:05

Your Page Title