आरसीडीएफ एवं दुग्ध संघों में 503 पदों पर होगी भर्ती

आरसीडीएफ एवं दुग्ध संघों में 503 पदों पर होगी भर्ती

br राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड ने 26 फरवरी तक मांगे आवेदनbr सहकारी भर्ती बोर्ड ने जारी की विज्ञप्तिbr लगभग 3 दशकों के बाद होगी सरस डेयरियों में भर्तीbr लगभग तीन दशक के बाद प्रदेश की सरस डेयरियों में विभिन्न श्रेणियों में भर्ती की जाएगी राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से राजस्थान सहकारी डेयरी संघ एवं इससे सम्बन्धित जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 20 विभिन्न श्रेणियों में 503 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पात्र अभ्यर्थी 26 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक 2017 में ये भर्ती निकाली गई थी उस दौरान डेयरी इसे अपने स्तर पर करवाना चाहती थी,लेकिन सहकारी भर्ती बोर्ड ने इसकी अनुमति नहीं दी। इससे भर्ती प्रक्रिया अटक गई थी। अब एक बार फिर भर्ती का रास्ता खुला है। उस समय राज्य सरकार ने करीब 1700 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन अभी केवल 503 पदों के लिए भर्ती की मंजूरी दी गई है।


User: Patrika

Views: 16

Uploaded: 2021-01-30

Duration: 03:10

Your Page Title