होटल में चल रहा था अवैध कारोबार, पुलिस ने मारा छापा

होटल में चल रहा था अवैध कारोबार, पुलिस ने मारा छापा

होटल में चल रहा था अवैध कारोबार, पुलिस ने मारा छापाbr #Hotel me chal raha tha #Avaidh karobar #Police ne mara chhapa br मेरठ का बाई पास देह व्यापार के लिए बदनाम होता जा रहा है। आज एएचटीयू के प्रभारी ब्रजेश शर्मा के नेतृत्व में हुई छापेमारी में ऐसे ही एक सेक्स रैकेट को पकड़ा। ये छापेमारी आज बाय पास स्थित होटल में हुई। ये छापेमारी मुखबिर की सूचना पर की गई। काफी दिनों से एनजीओ मिशन रेस्क्यू ऑपरेशन लगी हुई थी आज सफलता प्राप्त हुई। छापेमारी में 3 लड़कियां और 1 लड़के आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। लड़को को पुलिस ने थाना टीपी नगर भेज दिया और लड़कियों को एएचटी यू थाने भेज दिया गया। बताया जाता है होटल ग्रीन पैलेस में काफी समय से ये धंधा चल रहा था। प्रभारी ब्रजेश शर्मा ने बताया कि पकड़ी गई लड़कियों ने जानकारी दी है कि पूरी धंधे की डीलिंग वॉट्सएप पर होती थी। पुलिस होटल संचालक के खिलाफ भी कार्यवाही कर रही है।


User: Patrika

Views: 1

Uploaded: 2021-01-31

Duration: 01:26

Your Page Title