सोनभद्र में लाखो वर्ष पुराना जीवाश्म मिलने का दावा, आई टीम शोध में जुटी

सोनभद्र में लाखो वर्ष पुराना जीवाश्म मिलने का दावा, आई टीम शोध में जुटी

सोनभद्र में लाखो वर्ष पुराना जीवाश्म मिलने का दावा, आई टीम शोध में जुटीbr #Sonbhadra me mila #Lakho varsh #Purana jivasm br सोनभद्र के चोपन ब्लाक के डाला बॉडी इलाके में स्थित पहाड़ियों में वैज्ञानिकों की टीम ने जीवाश्म मिलने का दावा किया है। बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट लखनऊ के वैज्ञानिक श्री मुकुंद शर्मा के नेतृत्व में बीएचयू के शोध छात्रों की टीम ने पहाड़ियों की तीन लेयरों के बीच जीवाश्म खोजने का दावा किया है ।टीम यहां की पहाड़ियों से सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजेगी और इस पर विस्तृत शोध के बाद शोध पत्र विभिन्न जनरल्स में प्रकाशित भी किए जाएंगे।


User: Patrika

Views: 8

Uploaded: 2021-02-02

Duration: 03:38

Your Page Title