कई दिनों से कड़ाके की ठंड के बाद आज धूप ने दी राहत, पर गलन बरकरार

कई दिनों से कड़ाके की ठंड के बाद आज धूप ने दी राहत, पर गलन बरकरार

pसीतापुर- पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से काफी राहत मिली। दिन चढ़ने के साथ धूप ने पूरे दिन ठंड को गायब सा कर दिया। रात गहराने के साथ ही गलन बढ़ गई थी। मौसम विभाग की माने तो सुबह कोहरे के बाद दिन में मौसम साफ रहेगा और धूप भी निकल सकती है। जिले में पिछले 10 दिनों से हाड़कंपाऊ ठंड हो रही थी, इससे लोगों का बुरा हाल था। सुबह भी कोहरा पड़ा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा गायब हो गया।p


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2021-02-03

Duration: 00:25

Your Page Title