किलाबंदी क्यों की जा रही? किसान पीछे नहीं हटेंगे, सरकार को हटना पड़ेगा : राहुल गांधी

किलाबंदी क्यों की जा रही? किसान पीछे नहीं हटेंगे, सरकार को हटना पड़ेगा : राहुल गांधी

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आंदोलनकारी किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए मोदी सरकार की ओर से किए गए उपायों को लेकर बुधवार को कहा कि सरकार किलाबंदी क्यों कर रही है? क्या सरकार किसानों से डरती है? राहुल गांधी ने कहा कि किसान देश की ताक़त हैं। सरकार का काम इनसे बात कर समस्या को सुलझाने का है, डराने का नहीं है। किसान पीछे नहीं हटेंगे। सरकार को ही पीछे हटना पड़ेगा। बेहतर है आप हट जाएं।br br आम बजट 2021 पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर सरकार ने छोटे मध्यम कारोबारियों को पैसा दिया होता तो अर्थव्यवस्था चालू हो सकती थी। चीन को सरकार ने संदेश दिया कि चाहे जितना अंदर आ जाओ, हम अपनी सेना को पैसा नहीं देंगे।


User: GoNewsIndia

Views: 73

Uploaded: 2021-02-03

Duration: 07:31

Your Page Title