भूमि के विवाद को लेकर गुलफाम ने किया था यह काम

भूमि के विवाद को लेकर गुलफाम ने किया था यह काम

भूमि के विवाद को लेकर गुलफाम ने किया था यह कामbr #Jamini vivad ko lekar #Gulfam ne kiya tha #Yah kaam br कानपुर देहात-मूसानगर थानाक्षेत्र के बांगर में 28 जनवरी को भूमि के विवाद को लेकर गुलफाम ने पत्नी व बच्चो समेत आत्मदाह का प्रयास किया था। मामले में गुलफाम ने बीजेपी नेता विजय सोनी पर कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। घटना में गुलफाम समेत बच्चे भी गम्भीर रूप से झुलस गये थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सभी झुलसे लोगो को अस्पताल भिजवाया था। जहां से लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती कराया गया। सभी का इलाज लखनऊ में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को 7 वर्षीय बच्ची मोहिना की मौत हो गई। इसके पूर्व छोटी बहन चांदतारा की मौत हो चुकी है।


User: Patrika

Views: 10

Uploaded: 2021-02-03

Duration: 01:25

Your Page Title