अज्ञात कारण के चलते बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी

अज्ञात कारण के चलते बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी

अज्ञात कारण के चलते एक बीए की छात्रा ने फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी । छात्रा के शव के पास से पुलिस को एक सुसाईड नोट भी मिला है । परिजन घटना के कारण से अभिन्न है । वही घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्ट-मार्टम को भेज दिया है व घटना की जॉंच में जुट गयी है । br मामला बाँदा जनपद के जसपुरा थाना क्षेत्र के गौरी कलाँ के मजरा कुम्हारिया डेरा का है जहाँ की निवासिनी की 19 वर्षीय लड़की पिंकी उर्फ सुनीता ने शाम को घर मे पंखे में रुपटा से लटककर फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी । मृतिका के शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है । मृतिका के परिजनों का कहना है की उनकी चार बेटी और एक बेटा है जिसमे यह उसकी सबसे बड़ी बेटी थी । पिता कानपुर में रहकर मजदूरी करता हैं, वह गांव के ही महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी, फाँसी लगाने की वजह हमको पता नहीं है । माँ ने बताया कि शाम को जब वह खेत से आई तो दरवाजा बंद था काफी देर तक कुंडी खटखटाने पर जब नही खोला तो पास के ही घर से पड़ोसियों ने देखा तो छत के पंखे से लटकी हुई थी तुरंत जसपुरा पुलिस को सूचना दिया । सूचना मिलने पर पहुँचे जसपुरा थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने मौके में आकर शव को नीचे उतरवाकर पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया है । इस घटना के बारे में पुलिस का कहँ है कि मामला सन्दिग्ध हैं पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह का पता चलेगा । मृतका के बाबा बुद्धन उर्फ केशनपाल ने थाना में तहरीर दिया है ।


User: Patrika

Views: 33

Uploaded: 2021-02-04

Duration: 01:40

Your Page Title