जेई व ठेकेदार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क

जेई व ठेकेदार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क

जेई व ठेकेदार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़कbr #Jee aur thekedar ke #Bhrastachar ki bhet chada #Sadak br गाज़ीपुर नगर पालिका परिषद में ये लोग जो हंगामा कर रहे हैं वो जनता से चुने हुए वार्ड के सभासद हैं, जो अपने अपने क्षेत्रों की जन समस्या को लेकर आपस में ही तू तू मैं मैँ कर रहे हैं। मामला सरकारी कार्यो में विभागीय उपेक्षा के चलते विकट जन समस्या का है। हंगामेदार बोर्ड की बैठक में बवाल इस लिए हो रहा है कि सभासदों का एक गुट चेयरमैन को दोषी मान रहा। जबकि दूसरा गुट इसे जेई और ठेकेदार को दोषी बता रहा है, लेकिन ये हंगामा जिस लिए बरपा है । वो मामला सदर कोतवाली के कपुरपुर वार्ड की एक सड़क का है, जिसमें सड़क निर्माण के लिए सन 2016 में 32.


User: Patrika

Views: 6

Uploaded: 2021-02-04

Duration: 05:29

Your Page Title