शातिर चोरों ने मोबाइल शॉप से की लाखों की चोरी, मामला सीटीवी में कैद

शातिर चोरों ने मोबाइल शॉप से की लाखों की चोरी, मामला सीटीवी में कैद

शातिर चोरों ने मोबाइल शॉप से की लाखों की चोरी, मामला सीटीवी में कैदbr #Mobile shop me #Lakho ki chori #Mamla #CCTV me kaid br खबर यू पी के बलिया से है।जहां शातिर चोरों ने मोबाइल शॉप से लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।चोरों ने मोबाइल शॉप से 40 से ज्यादा महंगे मोबाइल चुरा लिए।मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के माल गोदाम रोड का है।बताया जा रहा है कि बालेश्वर जी रॉड कटरा के रहने वाले धीरेंद्र वर्मा की रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम रोड पर मोबाइल की दुकान है।चोरों ने रात में बंद दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया,और लाखों रुपये के मोबाइल फोन चुरा ले गए।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।मग़र सफलता बहुत दूर।


User: Patrika

Views: 6

Uploaded: 2021-02-04

Duration: 02:37

Your Page Title