जब तक सरकार किसानों की मांग नहीं मानती तब तक पूरे भारत में होंगी महापंचायतें- राकेश टिकैत

जब तक सरकार किसानों की मांग नहीं मानती तब तक पूरे भारत में होंगी महापंचायतें- राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बांगर से हुंकार भरते हुए साफ कहा कि किसान की घर वापिस तब ही होगी जब तीनों कानून को केंद्र सरकार रद्द करेंगी। टिकैत बुधवार को यहां उचाना के खटकड़ टोल पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम आयोजकों ने खेती का प्रतीक हल, पगड़ी पहना कर राकेश टिकैत का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा,‘‘पंजाब बड़े भाई की भूमिका में अपना कार्य करेगा। हरियाणा और यूपी पंजाब के पीछे खड़े रहेंगे। आंदोलन में आने से पहले किसान अपने खेत में नंगे पैर जाए, उसको नमन करें, खेत की मिट्टी को अपने माथे पर लगाए, फिर आंदोलन का रूख करें।’’


User: Prabhasakshi

Views: 0

Uploaded: 2021-02-04

Duration: 01:35

Your Page Title