महापंचायत की परमिशन रद्द, फिर भी हर हाल में करेंगे किसान पंचायत

महापंचायत की परमिशन रद्द, फिर भी हर हाल में करेंगे किसान पंचायत

महापंचायत की परमिशन रद्द, फिर भी हर हाल में करेंगे किसान पंचायतbr #mahapanchayat #Permission #Har haal me hoga #Kisan panchayat br शामली के भैंसवाल गांव में कल पांच फरवरी को होने वाली महापंचायत को लेकर आयोजक और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं। एसडीएम शामली ने कई कारणों का हवाला देते हुए अनुमति निरस्त कर दी। आयोजक बिना अनुमति ही पंचायत करने की बात कह रहे हैं। कल पांच फरवरी को शामली के गांव भैंसवाल में किसान महापंचायत प्रस्तावित है। इसमें राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी को बतौर मुख्य अतिथि बुलावा भेजा गया है। आयोजक रालोद जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन का कहना है कि प्रशासन अनुमति दे या न दे। पंचायत हर हाल में की जाएगी। आरोप लगाया कि प्रशासन सत्ताधारी दल के इशारे पर अनुमति नहीं दे रहा है। कार्यकर्ता दिन रात तैयारियों में लगे हुए हैं।br


User: Patrika

Views: 24

Uploaded: 2021-02-04

Duration: 01:59

Your Page Title