पुरानी रंजिश में दबंगो ने मचाया तांडव, 6 घायल

पुरानी रंजिश में दबंगो ने मचाया तांडव, 6 घायल

pजगदीशपुर-अमेठी जगदीशपुर क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने लाठी डण्डो और धारदार हथियारों से लैस आधा दर्जन दबंगो ने घर मे घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। जहां सभी घायलों अस्पताल में भर्ती कराया गया। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पालपुर तकिया में दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर जमकर तांडव मचाया मारपीट जिसमें महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए । पीड़ित न जिसकी लिखित शिकायत कोतवाली जगदीशपुर में देकर कार्यवाही की मांग की। पालपुर तकिया निवासी सिराज अहमद पुत्र रमजान अली ने दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि 05022021को सुबह लगभग 07:30बजे मेरे विपक्षी मुस्लिम पुत्र मोसीम अली मेरे घर में घुसकर मोहम्मद अली ,परवेज , जावेद,फहीम ,तसलीम व हैदर अली आदि जिन्होने घर के अंदर घुसकर सभी सदस्यों को दौड़ा दौड़ा कर बुरी तरह से मारा पीटा जिससे सभी लोगों को काफी चोट लग गई है और वहीं बच्चियों के कपड़े भी फाड़ डालने की कोशिश की। जिसमें सिराज, तैबुन निशा, चमन रूखसाना,परवीना,सबरीना,असलम। p


User: Bulletin

Views: 25

Uploaded: 2021-02-05

Duration: 01:06

Your Page Title