अवैध तरीके से किया जा रहा जेसीबी से खनन

अवैध तरीके से किया जा रहा जेसीबी से खनन

pलखीमपुर खीरी: लखीमपुर जनपद की तहसील मोहम्मदी के ब्लाक पसगवां के गांव सेन्डा में हो रहा अबैध तरीके से खनन। खनन का कोई भी परमिट आदि नहीं है, लेकिन पसगवां कोतवाली पुलिस को परमिट की कॉपी दी गई है जो पूर्णता फर्जी है जिसकी जांच होनी अतिआवश्यक है। फर्जी परमिट की आड़ में करोड़ो रूपये का चूना लगा रहे जंगबहादुरगंज के सत्ताधारी खनन माफिया, ये करोड़ो रूपये का चूना, खनन माफिया ने राजस्व विभाग को लगाया है ।इसके अलाबा इस अबैध खनन से पर्यावरण बिभाग, पीडब्लूडी बिभाग, परिवहन विभाग, ध्वनि प्रदूषण बिभाग, को भारी नुकसान हो रहा हैं। यहां खनन में लगे जेसीबी डंफरो में नंबर आदि अंकित नही है। जो लगातार बड़ी घटना को दावत देते नजर आ रहे है।लेकिन मामले में सभी जिम्मेदार धृतराष्ट की भूमिका निभा रहे है।p


User: Bulletin

Views: 0

Uploaded: 2021-02-05

Duration: 00:20

Your Page Title