आने वाले दिनों में अफगानी हवाओं का रहेगा जोर

आने वाले दिनों में अफगानी हवाओं का रहेगा जोर

आज रविवार को सुबह खिली धूप और शांत हवा ने लोगों को ठंड से राहत प्रदान की। जिसके चलते लोगों का रविवार काफी सकून भरा रहा। वहीं आने वाले दिनों में अफगानिस्तार की तरफ से चलने वाली हवाएं 20 फरवरी तक कहर बरपाएंगी। तेज खुष्क हवाओं से लोगों को दो—चार होना पड़ेगा। इसके साथ ही आगामी 10 फरवरी से 15 फरवरी तक लोगों को ठंड का सामना करना होगा। कोहरे की चादर में पश्चिम उप्र के कई शहर ढके रहेंगे। मोदीपुरम स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि अब हवा का रुख बदल गया है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह धूप रहेगी और इसके बाद दिन में मौसम साफ रहेगा। धूप निकलेगी, लेकिन सर्द हवा दिन में चलनी शुरू होगी।br #UPweatheralert #Weathernews #Fogbr br मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों से आ रही सर्द उत्तरी-पश्चिमी हवा 15 किमी.


User: Patrika

Views: 4

Uploaded: 2021-02-07

Duration: 03:02