कोरोना टीकाकरण- दूसरे चरण में को-वैक्सीन और कोविशील्ड का उपयोग

कोरोना टीकाकरण- दूसरे चरण में को-वैक्सीन और कोविशील्ड का उपयोग

pशाजापुर। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में दो तरह की वैक्सीन का उपयोग होगा। दरअसल जिले को दूसरे चरण के लिए को-वैक्सीन के डोज मिले हैं। जबकि पहले चरण में जिले को कोविशील्ड के डोज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार पहला चरण पूरा होने के बाद भी जिले में कोविशील्ड के करीब 1200 डोज का स्टाक है। जबकि दूसरे चरण के लिए फिलहाल 3300 डोज को-वैक्सीन के प्राप्त हुए हैं। इस तरह जिले के पास करीब 4500 डोज उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि कोविशील्ड सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की है। जबकि को-वैक्सीन भारत बायोटैक की है।p


User: Bulletin

Views: 29

Uploaded: 2021-02-07

Duration: 00:06

Your Page Title