निकाय चुनाव में कांग्रेस को भितरघाट का डर, पार्षद उम्मीदवारों को कुरान की कसम खिलाने का वीडियो वायरल

निकाय चुनाव में कांग्रेस को भितरघाट का डर, पार्षद उम्मीदवारों को कुरान की कसम खिलाने का वीडियो वायरल

pइंदौर में कांग्रेसियो द्वारा पार्षद उम्मीदवारों को कुरान की कसम खिलाने का एक वीडियो जमकर वाइरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही राजनीतिक  गलियारों में घमासान मच गया है। जहां एक और मुस्लिम समाज के रहनुमा इससे नाराज बताये जा रहे हैं, वही बीजेपी पार्टी भी इसकी आलोचना कर रही है कि क्या राजनीति में इस तरह धर्म का सहारा लेना ठीक है ? कहते हैं सियासत में कसमे वादे चलते नहीं है, लेकिन छोड़ा भी नहीं जाता है।दरअसल चन्दन नगर में कांग्रेसी जलसा था और उसमे कांग्रेस के पार्षद के उम्मीदवारों को शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कुरआन की कसम खिलवादी गई.


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2021-02-08

Duration: 01:24

Your Page Title