Chamoli Glacier Burst: तीसरे दिन मिले चार शव, 174 अभी भी लापता | Uttarakhand Tragedy

Chamoli Glacier Burst: तीसरे दिन मिले चार शव, 174 अभी भी लापता | Uttarakhand Tragedy

ऋषिगंगा में आई जल प्रलय (Galcier Burst) से 174 लोग अभी भी लापता हैं, इनमें से टनल (Tapovan Tunnel) में फंसे हुए करीब 35 मजदूरों को निकालने की कवायद जारी है। वहीं, 32 शव निकाले जा चुके हैं, इनमें से 2 की शिनाख्त हो गई है। सभी शव टनल से और आसपास के क्षेत्रों में नदियों के किनारे से मिले हैं। वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने आज सुबह बताया कि टनल में थोड़ा और आगे बढ़े हैं, अभी टनल खुली नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक आज सारा मलबा साफ होने की उम्मीद है।


User: Jansatta

Views: 1

Uploaded: 2021-02-10

Duration: 03:10

Your Page Title