चमोली आपदा में गायब युवक के परिजनों से मिले डीएम, कही यह बात

चमोली आपदा में गायब युवक के परिजनों से मिले डीएम, कही यह बात

चमोली आपदा में गायब युवक के परिजनों से मिले डीएम, कही यह बातbr #Chamoli ghatna me #lapata yuvak ke #parijano se mile Dm br चंदौली उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के टूटने से आयी दैवीय आपदा के कारण जहां दर्जनों लोगों की मौत हो गयी, वहीं गायब हुए लोगों की खोजबीन जारी है। इसी आपदा में शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव निवासी पारसनाथ पाण्डेय के पुत्र पंकज पाण्डेय भी कार्यस्थल पर कार्य करने के दौरान आपदा की चपेट में आकर गायब हो गये। प्रदेश सरकार द्वारा टीम बनाकर युद्ध स्तर पर खोजबीन जारी है, लेकिन पंकज का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं। जिसको लेकर परिजन काफी परेशान है।


User: Patrika

Views: 1

Uploaded: 2021-02-10

Duration: 01:48

Your Page Title