Rajiv Kapoor के निधन की खबर सुन फूट फूटकर रोया ये शख्स, जानें क्या है Connection | Boldsky

Rajiv Kapoor के निधन की खबर सुन फूट फूटकर रोया ये शख्स, जानें क्या है Connection | Boldsky

फिल्म राम तेरी गंगा मैली हो गई से फेम पाने वाले एक्टर राजीव कपूर ने 9 फरवरी को अंतिम सांस ली. राजीव की मौत से इंडस्ट्री में शौक की लहर है. परिवार के के लिए ये मुश्किल भरा समय है. राजीव कपूर ने भले ही इंडस्ट्री से लंबे समय से दूरी बनाई हुई थी. लेकिन फैमिली फंक्शन्स में वो अक्सर देखे जाते थे. आरके स्टूडियो में होने वाले फंक्शन में शामिल होते थे. इस स्टूडियो से उनका बहुत पुराना नाता था और यहां के लोगों से भी. उन्हें लोग आज भी इस स्टूडियो से जुड़े लोग याद करते हैं. यही कारण है कि राजीव कपूर के अंतिम दर्शन के दौरान एक 94 साल के बुजुर्ग पहुंचे.


User: Boldsky

Views: 30

Uploaded: 2021-02-10

Duration: 01:22