इस मांग को लेकर महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन

इस मांग को लेकर महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन

इस मांग को लेकर महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शनbr #is mang ko lekar #Mahilao ne #Collectrate me #kiya pardarshanbr यूपी के हमीरपुर जिले में आज सैकड़ो महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर प्रदर्शन करते हुऐ बस्ती में स्थित देशी और इंलिश शराब के ठेको हटाने की मांग की ,इन महिलाओं का आरोप है कि शराब की दुकानों से शराबी शराब खरीद कर बस्ती की दुकानों में बैठ कर पीते है और आये दिन हंगामा करते है जिसके चलते स्थानीय लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और छेड़खानी की घटनाये भी अक्सर होती रहती है ! मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय के नौबस्ता मोहल्ले का है जहां बस्ती के बीच मे देशी शराब,अंग्रेजी शराब और बियर की दुकान स्थित है ,जिनको हटाने की मांग को लेकर आज सैकड़ो घरेलू महिलाओं जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर हंगामा करते जोरदार प्रदर्शन किया,इन महिलाओं ने प्रदर्शन के दौरान यह भी कहा कि यहां दुकानों में शराबी शराब बैठकर पीते है राह चलते छेड़खानी करते है और फिर घर पहुचकर महिलाओं के साथ मारपीट भी करते है इन्ही सब घटनाओ को रोकने के लिए बस्ती से शराब के ठेको को हटाना जरूरी है !


User: Patrika

Views: 14

Uploaded: 2021-02-10

Duration: 03:03

Your Page Title