पुलिस चौकी के सामने से चोरों ने की चोरी, पुलिस की खुली पोल

पुलिस चौकी के सामने से चोरों ने की चोरी, पुलिस की खुली पोल

पुलिस चौकी के सामने से चोरों ने की चोरी, पुलिस की खुली पोलbr #Police chauki ke samne #Choro ne ki chori #Police ki khuli pol br सीतापुर में चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया और एक पान की दुकान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ही एक पान की दुकान का ताला तोड़कर पान मसाला सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकान स्वामी के मुताबिक चोरों ने तकरीबन 6 से 7 हजार रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस का कहना हैं कि मामले की।जांच पड़ताल की जा रही है और तहरीर मिलने के आधार पर कार्यवाई की जाएगी।


User: Patrika

Views: 2

Uploaded: 2021-02-11

Duration: 01:35

Your Page Title