ब्रेक खराब होने से पलटा ईटों से भरा आईसर वाहन, एक घायल

ब्रेक खराब होने से पलटा ईटों से भरा आईसर वाहन, एक घायल

pशाजापुर। बीजाना रोड पर शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे ईटों से भरा एक आईसर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वाहन में सवार एक व्यक्ति मामूली घायल हुआ है। सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड एफआरबी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। डायल हंड्रेड पर तैनात आरक्षक राम जाट ने बताया कि वाहन के ब्रेक खराब हो जाने के कारण हादसा हुआ । चालक ने ब्रेक खराब होने से वाहन पर नियंत्रण नहीं कर पाया और वाहन पलट गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त अन्य कोई वाहन या व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद सड़क पर ईट है बिखर गई थी जिससे कुछ देर के लिए यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई हालांकि बाद में व्यवस्था सुचारू करा दी गई।p


User: Bulletin

Views: 39

Uploaded: 2021-02-12

Duration: 00:32

Your Page Title