सांसद श्री सोलंकी ने संसद में उठाया ट्रैन स्टॉपेज का मुद्दा

सांसद श्री सोलंकी ने संसद में उठाया ट्रैन स्टॉपेज का मुद्दा

pशाजापुर: शुजालपुर में रेलों के स्टॉपेज बंद होने के बाद आमजन को हो रही परेशानी एवं क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए शाजापुर देवास लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने शुक्रवार 12 फरवरी को संसद में रेल स्टॉपेज का मुद्दा उठाते हुए रेलों को पुनः रोके जाने की मांग की। सांसद श्री सोलंकी ने संसद में बताया कि इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस के शुजालपुर में व अहमदाबाद से वाराणसी के बीच चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस के शाजापुर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज को समाप्त करने से क्षेत्रवासियों खासकर व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्री सोलंकी ने रेल के स्टॉपेज  को पुनः प्रारंभ करने की मांग की।उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमेश टेलर ने दी।p


User: Bulletin

Views: 5

Uploaded: 2021-02-12

Duration: 00:47

Your Page Title