तहसील के 28 गांव के 3400 किसानों की जमीन गंगा एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहित

तहसील के 28 गांव के 3400 किसानों की जमीन गंगा एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहित

pशाहजहांपुर जिले के तहसील जलालाबाद से गंगा एक्सप्रेस वे तहसील के 28 गांव से होकर गुजरेगा जिसमें 3400 किसानों की जमीन अधिकृत की जाएगी । वही अब तक 26 किसानों का बैनामा करा लिया गया है जो गैर विवादित थे ,जिसके अंतर्गत पीरु चमनपुरा नगला नाथ के किसानों के बैनामे हो रहे हैं ।सभी बैनामा के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने तहसीलदार को नामित अधिकारी नियुक्त किया है। तहसीलदार ने बताया गैर विवादित किसानों की जमीन के पहले बैनामे किए जा रहे हैं इसके बाद अन्य लोगों का बैनामा कर अधिग्रहण कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।p


User: Bulletin

Views: 23

Uploaded: 2021-02-16

Duration: 00:10

Your Page Title