दूसरी बार दुल्हन बनीं अभिनेत्री दीया मिर्जा, वैभव रेखी संग लिए फेरे

दूसरी बार दुल्हन बनीं अभिनेत्री दीया मिर्जा, वैभव रेखी संग लिए फेरे

दीया मिर्जा और वैभव रेखी ने सोमवार को एक खूबसूरत समारोह में शादी की, जिसमें उनके करीबी दोस्त शामिल हुए। दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी सबसे खूबसूरत और अंतरंग शादियों में से एक थी। दीया ने अपनी शादी में एक खूबसूरत लाल साड़ी पहनी थी, जिससे उन्होंने अपने सिर पर पल्लू भी रखा हुआ था। लाल साड़ी के साथ दिया ने एक बड़ा सुनहरा हार और हरी चूड़ियाँ पहनी थीं। वैभव अपने ऑफ वाइट वेडिंग आउटफिट और गोल्डन साफा (पगड़ी) में भी डैपर लग रहे थे।


User: Prabhasakshi

Views: 4

Uploaded: 2021-02-17

Duration: 01:25

Your Page Title