प्रयागराज के थाना कौधियारा के जारी चौकी इंचार्ज के बेरहमी आयी सामने मार-मार कर किया अधमरा

प्रयागराज के थाना कौधियारा के जारी चौकी इंचार्ज के बेरहमी आयी सामने मार-मार कर किया अधमरा

pप्रयागराज के थाना कौधियारा के जारी चौकी इंचार्ज के बेरहमी आयी सामने मार मार कर किया अधमरा प्रयागराज थाना कौधियारा के अंतर्गत जारी चौकी इंचार्ज मनीष सिंह ने जमीनी विवाद मे एक पक्ष अरूण कुमार मिश्र पुत्र स्व0 इन्द्रजीत मिश्र ग्राम मिश्राबांध,उमरी कांटी को, विपक्षी अकबर अळी पुत्र रूसतम अळी,व भगवती पसाद पुत्रसियाराम ग्राम मिश्राबांध,उमरी ताळुका के कहने चौकी मे ळे जाकर इतना बेरहमी से मार कर अधमरा कर दिया उसके होस आने पर चौकी प्रभारी ने माफी मागना शुरू किया फिर उस वयकित को धारा 151 मे चाळान करके तहसील करछना से जमानत पर छोड़ दिया गयाऔर बड़े भाई अश्वनी कुमार मिश्रा पुत्र सव0इन्द्रजीत मिश्रा को मारने की धमकी दी जा रही है जिससे पूरा परिवार चौकी इंचार्ज से भयभीत है!p


User: Bulletin

Views: 18

Uploaded: 2021-02-16

Duration: 00:27

Your Page Title