वादक राणा प्रताप सिंह ने ढोल मंजीरे का आयोजन किया

वादक राणा प्रताप सिंह ने ढोल मंजीरे का आयोजन किया

pलखीमपुर-खीरी। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के अंतर्गत रूरा सुल्तानपुर निवासी वरिष्ठ ढोल वादक राणा प्रताप सिंह ने ढोल मंजीरे का आयोजन किया। राणा प्रताप सिंह ने बताया कि संगीत में गायन व वादन का समावेश होता है. संगीत एक प्रकार का योग ही है. जिसमें मन को एकाग्र करने की अत्यन्त प्रभावशाली शक्ति होती है. बात यदि शास्त्रीय संगीत की बात किया जाये तो इसमें ताल की बड़ी ही अहम भूमिका होती है.


User: Bulletin

Views: 9

Uploaded: 2021-02-18

Duration: 01:37

Your Page Title