बुजुर्ग के आधार कार्ड में किया सुधार परेशानी हुई खत्म

बुजुर्ग के आधार कार्ड में किया सुधार परेशानी हुई खत्म

pशाजापुर। 64 वर्षीय वृद्ध आवेदक लूणा जी पिता शिवजी निवासी ग्राम बॉडी के द्वारा जनसुनवाई में आवेदन के माध्यम से बताया कि उनके आधार कार्ड में उनकी आयु 32 वर्ष दर्ज है। जिसके कारण उनको कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वह उनके आधार कार्ड में अन्य दस्तावेज ना होने के अभाव में आयु में सुधार नहीं हो पा रहा है। जिसके पश्चात डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग के द्वारा उक्त आवेदक की आयु को प्रमाणित कर जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में संचालित आधार पंजीयन केंद्र में आवेदक की आयु में तुरंत सुधार किया गया। आधार कार्ड अपडेशन सुपरवाइजर और अधिकारियों की तत्परता के कारण बुजुर्ग को आधार कार्ड में तत्काल सुधार होने से काफी राहत मिली उसने अधिकारियों व आधार कार्ड अपडेशन सुपरवाइजर का आभार व्यक्त किया।p


User: Bulletin

Views: 31

Uploaded: 2021-02-19

Duration: 00:04

Your Page Title