दुबई में रची गयी थी बसपा नेता के खिलाफ साजिश, भाड़े के शूटरों ने दिया था अंजाम

दुबई में रची गयी थी बसपा नेता के खिलाफ साजिश, भाड़े के शूटरों ने दिया था अंजाम

दुबई में रची गयी थी बसपा नेता के खिलाफ साजिश, भाड़े के शूटरों ने दिया था अंजामbr #Dubai me rachi gyi thi #baspa neta ke khilaf Sajis br आजमगढ़ बसपा नेता गैंगेस्टर कलामुद्दीन की हत्या के राज से पर्दा हट गया है। हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ में जो तथ्य सामने आया है चैकाने वाला है। कलामुद्दीन की हत्या की साजिश गांव के ही दो लोगों ने दुबई में बैठक रची और भाड़े के शूटरों से घटना को अंजाम दिलाया ताकि गांव में कलामुद्दीन और उसके गुर्गों का जो आतंक है वह समाप्त हो सके। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बता दें कि मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुन्दनपुर गांव निवासी बसपा नेता कलामुद्दीन की 15 फरवरी को गांव के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस ममाले में कलामुद्दीन के पुत्र फुरकान अहमद ने पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही मशरूर अहमद पुत्र मकबूल अहमद व अलीशेर अहमद पुत्र मकबूल अहमद पर हत्या कराने का आरोप लगाया है। साथ ही रिजवान उर्फ बब्लू पुत्र अंसारूल हक, कासिफ पुत्र अलिशेर, मुस्तफिजुल हंसन उर्फ बाबू पुत्र जमालुद्दीन, अब्दुल्लाह पुत्र कय्यूम निवासीगण खुन्दनपुर पर हत्या करने का आरोप लगाया था।


User: Patrika

Views: 7

Uploaded: 2021-02-19

Duration: 03:16

Your Page Title