चमोली ग्लेशियर हादसे का हस्तिनापुर में भी दिखा असर

चमोली ग्लेशियर हादसे का हस्तिनापुर में भी दिखा असर

चमोली ग्लेशियर हादसे का हस्तिनापुर में भी दिखा असरbr #Chamoli hadsa #Asar #Meerut ke #hastinapur me bhibr मेरठ एक सप्ताह पूर्व चमोली ग्लेशियर हादसे के बाद हालांकि खतरा टलता दिखाई दे रहा है। लेकिन गंगा का जलस्तर तराई के इलाकों में अब धीरे—धीरे बढ रहा है। मेरठ में हस्तिनापुर में ग्लेशियर हादसे के 12 दिन बाद अब हस्तिनापुर में गंगा का पानी बढना शुरू हो गया है। हालांकि अधिकारियों ने इसको लेकर किसी तरह का गंभीरता नहीं दिखाई है। अधिकारियों का कहना है कि इससे कोई घबराने की बात नहीं है। लेकिन ग्रामीणों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि घाट पर बनी सीढियां डूबने लगी है। वहीं घाट के किनारे रहने वाले लोग भी जलस्तर बढने से वहां से दूर चले गए हैं।


User: Patrika

Views: 17

Uploaded: 2021-02-19

Duration: 02:35