दबंगई का वीडियो वायरल, कार सवार ने पान की दुकान में मारी टक्कर

दबंगई का वीडियो वायरल, कार सवार ने पान की दुकान में मारी टक्कर

pसीतापुर। कोतवाली देहात इलाके से दबंगई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक कार सवार पान की दुकान पर अपनी कार चढ़ता हुआ देखा जा रहा है, मामले मंे पुलिस अनभिज्ञयता जता रही है। वीडियो की लोकेशन नैपालापुर चैराहा बताई जा रही है बताया जा रहा है कि वीडियो किसी राहगीर ने बनाया जिसे अब वायरल किया जा रहा वीडियों में एक कार सवार ने तीन बार एक परचून की दुकान पर अपनी कार को चढ़ा दिया। शाहमहोली चैकी इंचार्ज राजकरन सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।p


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2021-02-19

Duration: 00:04

Your Page Title